कोरबा (ईएमएस) केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री भारत सरकार एवं सांसद, बिलासपुर तोखन साहू से 26 दिसंबर को एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने उनके बिलासपुर स्थित कार्यालय में सौजन्य भेंट-मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएमडी डॉ. मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में एसईसीएल के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने कोयलांचल के विकास के लिए एसईसीएल द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल-विकास आदि के क्षेत्र में चलाई जा रही सीएसआर परियोजनाओं एवं इनसे हो रहे लाभ के बारे में भी जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में एसईसीएल के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। 26 दिसंबर / मित्तल