एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर किसान नेता का अनशन जारी पटियाला,(ईएमएस)। एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन लगातार जारी है। उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती ही जा रही है। किसानों की मांगों को लेकर डल्लेवाल पिछले एक महीने से खनूरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर हैं। इस बीच पंजाब कैबिनेट का एक प्रतिनिधिमंडल किसान नेता से मिलने खनौरी बॉर्डर पहुंचा। आप नेता ने डल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की। जानकारी के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा, डॉ. बलवीर सिंह, कुलदीप धालीवाल, गुरुमीत खुड्डियां, बरिंदर गोयल और तरनजीत सौंध शामिल थे। बता दें कि इससे कैबिनेट मंत्रियों ने पटियाल में सर्किट हाऊस पहुंचकर पटियाला में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। स्पेशल डीजीपी भी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ ढाबी गुज्जरां बॉर्डर पहुंचे थे। बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। डॉक्टर उनसे अस्पताल में भर्ती होने का आग्रह कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हादसा बता दें कि आज खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल की देखभाल कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बड़ा हादसा हो गया। मेडिकल टीम खनौरी बॉर्डर से वापस पटियाला जा रही थी। जब टीम समाना के माजरा गांव के पास पहुंची तो एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित हो गई और मेडिकल टीम की गाड़ी से टकरा गई। गाड़ी में बैठे डॉक्टर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सिराज/ईएमएस 26दिसंबर24