राज्य
26-Dec-2024
...


अनी अखाड़ा के शिविर में धर्मध्वजा पूजन व स्थापना में होंगे शामिल प्रयागराज,(ईएमएस)। महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ 28 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान वह सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर भी जाएंगे। वहां वैष्णव सम्प्रदाय के श्रीपंच निर्मोही अनी, श्री पंच निर्वाणी अनी व श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़ा के शिविर में धर्मध्वजा पूजन व स्थापना में शामिल होंगे। सीएम योगी की मौजूदगी में तीनों अखाड़ों की धर्म ध्वजाएं स्थापित की जाएंगी। कुंभ-2019 के श्रीगणेश के पहले सीएम योगी तीनों अनी अखाड़ों की धर्मध्वजा पूजन में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वह 28 दिसंबर की सुबह हेलीकाप्टर से प्रयागराज आएंगे। वह धर्म ध्वजा पूजन के बाद अखाड़ों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। वह एक घंटा रहेंगे। 12.15 बजे प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार पहुंचकर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें प्राधिकरण के साथ करीब 17 विभागों के उच्चाधिकारी और शासन के बड़े अधिकारी भी रहेंगे। बैठक के बाद योगी महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी शाम 4 बजे लखनऊ को प्रस्‍थान करेंगे। इसको लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी विभागों के अधिकारी दिन और रात युद्ध स्तर पर काम कराने में जुटे हैं। अखाड़ों में संगम लोअर मार्ग की बेहतरीन सफाई कराई गई है। सीएम योगी को इसी मार्ग से जाना है। पास में ही स्थित रेत का टीला पोकलैंड और जेसीबी से हटवा दिया। सीएम का यह दौरा इस माह में पांचवी बार हो रहा है। सिराज/ईएमएस 26दिसंबर24 -------------------------------