चेन्नई (ईएमएस)। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि वह अपने संन्यास को लेकर न किसी से नाराज हैं और न ही उनके मन में किसी प्रकार का पछतावा है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। माना जा रहा है कि अपनी अनदेखी से वह नाराज थे। अश्विन को पर्थ में पहले टेस्ट में बाहर रखा गया था, जहां वाशिंगटन सुंदर को एकमात्र स्पिनर के रूप में प्राथमिकता दी गई थी। अश्विन ने एडिलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेला था लेकिन तीसरे टेस्ट में जब उन्हें जगह नहीं मिली तो उनका सब्र टूट गया। अश्विन ने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है और उन्होंने अपने फैसले के लिए किसी को दोषी ठहराने से भी मना कर दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम इंडिया के लिए खेलना बंद करने के बाद वह रोए नहीं थे। उन्होंने कहा कि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। शून्य पछतावा। अगर मैं अपने करियर में हासिल 537 विकेट से खुश नहीं हूं तो फिर किस बात से खुश होऊंगा? ऐसी चीज है ही नहीं, जिसके लिए मैं दुखी होऊं? स्वीकृति में बड़ा आनंद है। आप उस चीज का पीछा करते हैं जो आपके पास नहीं है। लेकिन उस चीज के लिए पछतावा मत करो जो तुम्हारे पास नहीं है। इसके बारे में शिकायत मत करो। मैंने अपने जीवन के इस हिस्से को छोड़ दिया। यह मेरे जीवन के उस हिस्से पर पूर्ण विराम था। अब मैं क्रिकेट पर बात कर सकता हूं, मुझे कोचिंग पसंद है। मैं खुद को क्रिकेट के आसपास खुश रख सकता हूं। मैं क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा। मैं मुझे कोई पछतावा नहीं है, मैं किसी पर गुस्सा नहीं हूं। मैं थोड़ा भी नहीं रोया। मेरे संन्यास के लिए कोई और जिम्मेदार है, गिरजा/ईएमएस 26 दिसंबर 2024