कोंस्टास ने लगाया था धक्का मारने का आरोप मेलबर्न (ईएमएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है। विराट पर ये जुर्माना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का मारने का दोषी पाये जाने पर लगाया है। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन विराट पर ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के युवा कोंस्टास ने कंधे से धक्का मारने का आरोप लगाया था। इसी मामले को लेकर डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने नाराजगी भी जतायी थी। आईसीसी ने मामले की समीक्षा के बाद विराट को दोषी पाते हुए जुर्माने के साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद हुई जब कोहली और कोंस्टास एक दूसरे के पास से गुजरते हुए कंधे टकरा गए। ऐसा लग रहा था कि कोहली जानबूझकर कोंस्टास से टकरा गए थे। तब कोंस्टास आक्रामक अंदाज से खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच ब्रेक के दौरान कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा छोर बदल रहे थे, तभी कोहली युवा बल्लेबाज की ओर बढ़े और उनसे टकरा गए। उस समय कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कहा कि कोहली ने जानबूझकर ऐसा किया था। रिप्ले से पता चला कि कोहली को अपनी गति के बारे में पूरी जानकारी थी, जबकि कोंस्टास अपना सिर नीचे करके अपने दस्ताने ठीक कर रहे थे, और अनजाने में ही विराट से टकरा गये। जुर्माने से पहले आईसीसी की ओर से विराट कोअनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी दी गई थी। गिरजा/ईएमएस 26 दिसंबर 2024