पूर्व छात्रों ने दिया 14 करोड़ का दान भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) देश के उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल हो गया है। इसके पूर्व छात्रों ने प्रौद्योगिकी संस्थान को विकसित करने के लिए भारी योगदान देना शुरू कर दिया है। यहां के पूर्व छात्रों ने एलुमनाई संगठन तैयार किया है। इसमें 16000 पूर्व छात्र सदस्य बने हैं। जो अपनी क्षमता के अनुसार संस्थान को आर्थिक मदद दे रहे हैं। इस संस्थान से शिक्षा लेकर हजारों इंजीनियर हार्वर्ड विश्वविद्यालय, दुनिया के अन्य देशों तथा भारत के प्रमुख संस्थानों में कार्यरत हैं। पूर्व छात्रों ने अपने संस्थान को विकसित करने के लिए आर्थिक सहायता देने का निर्णय किया है। हाल ही में एक पूर्व छात्र ने अत्यधिक थर्मल लैब बनाने के लिए 5 करोड रुपए देने का ऐलान किया। 1971 बैच के पूर्व छात्र वीरेंद्र प्रकाश राठी का यह सबसे बड़ा योगदान है। इस संस्थान के पूर्व छात्रों द्वारा बड़े-बड़े दान संस्थान को दिए हैं । 6 करोड रुपए की लागत से 4 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। पूर्व छात्र अब्दुल हुसैन द्वारा 2 करोड रुपए से पाली क्लीनिक का निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व छात्र वेंकटेश शुक्ला के सहयोग से लगभग 1.26 करोड रुपए की लागत से विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जगह-जगह स्टील स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं। इस संस्थान के पूर्व छात्रों ने मेनिट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शामिल करने का बीड़ा उठाया है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। एसजे/ 26 दिसम्बर /2024