बिलासपुर (ईएमएस)। चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी में चल रहे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल स्विमिंग चैपियनशिप के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ की भूमि गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। 4-100 मीटर मिक्स्ड रीले में तृतीय स्थान और 4ङ्ग200 मीटर रीले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में भूमि गुप्ता चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। हाल ही में उनको छत्तीसगढ़ का सर्वोच्च शहीद पंकज विक्रम समान से अलंकृत किया गया था। भूमि गुप्ता ने 2015 से लगातार छत्तीसगढ़ के लिए राष्ट्रीय खेलों में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करती रही हैं। अगले दो दिनों में भूमि से और भी मेडल की अपेक्षा है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 26 दिसंबर 2024