बिलासपुर (ईएमएस)। सरकंडा पुलिस ने मोबाईल चोरी में माहिर फरार शातिर को गिरफ़्तार किया है।आरोपी का नाम गोविन्द मानिकपुरी है। आरोपी ने होटल में खाना खाने के दौरान पास की कुर्सी पर रखी मोबाईल पर हाथ साफ करने के बाद फरार हो गया। शिकायत के चन्द घंटों के अन्दर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी रामाग्रीन सिटी के सामने खमतराई का निवासी है। सरकन्डा पुलिस के अनुसार गीतांजलि सिटी निवासी अजय कुमार पटेल ने थाना पहुंचकर मोबाइल गुम होना का रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी ने बताया कि रात्रि करीब 8 बजे अशोक नगर स्थित लालू बिरयानी सेंटर में खाना खा रहा था। इसी दौरान जेब से मोबाईल निकालकर बगल की कुर्सी पर रख दिया। इसी दौरान किसी ने मोबाईल पार कर दिया। रिपोर्ट को गंभीरता के साथ विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि खमतराई में एक व्यक्ति मोबाईल बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। पतासाजी के बाद संदेही को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी गोविंद दास मानिकपुरी ने मोबाइल चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि वह खमतराई का रहने वाला है। बिरयानी सेंटर से मोबाइल पार किया है। मोबाइल जब्त कर आरोपी पर वैधानिक कार्रवाई की गयी है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 26 दिसंबर 2024