क्षेत्रीय
26-Dec-2024
...


0 एयू प्रबंधन और भाजपा सरकार पर पक्षपात का आरोप लगा की नारेबाजी बिलासपुर (ईएमएस)। एयू कुल उत्सव में भाग लेने पहुंचे केरल राज्यपाल को काला झण्डा दिखाने के पहले ही एनएसयूआई और युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । एहतियातन सभी को तोरवा थाने में बिठाकर रखा गया। मामला आयोजन में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को न बुलाने का है। कुलउत्सव के समापन समारोह मे केरल राज्यपाल मोहम्मद आरिफ बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर पहुंचे है। राज्य शासन ने उन्हें राज्य अतिथि का सम्मान दिया है। बताया जाता है कि इस कुलउत्सव में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया को नही बुलाया जिसको लेकर नाराज एनएसयूआई और यूथ विंग ने नाराजगी जताते हुए राज्यपाल को काला झण्डा दिखाने सुबह करीब साढ़े दस बजे एनएसयूआई नेता लक्की मिश्रा और युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमितेष राय की अगुवाई में दर्जनों विद्यार्थी और यूथ नेताओं ने हुण्डई चौक में विरोध प्रदर्शन करने एकत्र हुए। यहां से गए लोग राज्यपाल को काला झंडा दिखाने महामाया चौक रवाना हो रहे थे तभी सूचना पर पुलिस ने पहले ही अमितेष राय और लक्की मिश्रा समेत एक दर्जन लोगो को सरकंडा हुंडई चौक से गिरफ्तार कर लिया। नेताओ और कार्यकर्ताओं ने विश्व विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रबंधन और सरकार पर कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। गिरफ्तार नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तोरवा थाना भेज दिया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 26 दिसंबर 2024