गरियाबंद(ईएमएस)। जिले के 31 धान खरीदी केंद्रों में मंगलवार को लगातार बारिश के कारण धान खरीदी प्रभावित रही। देवभोग और अमलीपदर तहसील क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने खरीदी केंद्रों को अस्त-व्यस्त कर दिया है। देवभोग अमलीपदर के 10 और गोहरापदर ब्रांच के 16 केंद्रों में बारिश का असर पड़ा है। मैनपुर ब्रांच के 5 केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने के कारण खरीदी बंद करनी पड़ी है। बारिश के कारण खरीदी केंद्रों में फड़ गीले हो गए हैं और धान के रख-रखाव में भी दिक्कतें आ रही हैं। देवभोग ब्रांच मैनेजर अमरसिंह ध्रुव और अमलीपदर ब्रांच मैनेजर नयन सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्रों में खरीदी गई धान को सुरक्षित रखने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। पर्याप्त पॉलिथीन का उपयोग किया गया है, लेकिन गीले फड़ और मार्गों के खराब हालात के कारण किसानों को केंद्र तक धान पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। मैनपुर ब्रांच के 5 केंद्रों में बफर लिमिट से अधिक धान जमा होने के कारण खरीदी पर रोक लग गई है। ब्रांच मैनेजर दुष्यंत इंगले ने बताया कि धान का उठाव धीमी गति से जारी है और जगह की कमी के कारण समितियों ने खरीदी बंद करने का निर्णय लिया है। उच्च अधिकारियों को सूचना देकर गाड़ियों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया गया है। लगातार बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गीली जमीन और खराब रास्तों के कारण धान को केंद्रों तक लाने में दिक्कत हो रही है। मौसम खुलने और रास्तों के सूखने पर ही स्थिति सामान्य हो पाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 26 दिसंबर 2024