ट्रेंडिंग
26-Dec-2024
...


लोकल ट्रेनें भी डेढ़ घंटे देरी से चल रहीं, अप डाउनर की परेशानी बढ़ी नई दिल्ली,(ईएमएस)। ठंड और कोहरे के बीच यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। गुरुवार को दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही है। वहीं लोकल ट्रेनें भी करीब डेढ़ घंटे देरी से चल रही हैं जिससे अप डाउन करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की गति धीमी करनी पड़ती है। नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन 7.40 घंटे के देरी से दोपहर 1.20 की जगह रात नौ बजे चलेगी। देरी से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें में लखनऊ-नई दिल्ली लखनऊ मेल सवा दो घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02569) साढ़े पांच घंटे, बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02563) वहीं साढ़े चार घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, दुर्ग-एमसीटीएम ऊधमपुर एक्सप्रेस ढाई घंटे, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली विशेष (02393) सवा तीन घंटे, गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस ढाई घंटे, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05219)-साढ़े पांच घंटे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-पुरनी दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस सवा चार घंटे, लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सवा चार घंटे, दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली मुख्य ट्रेनें, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर विशेष (02394) 7.40 घंटे, नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो दो घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-गया क्लोन एक्सप्रेस (02398) एक घंटा, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ विशेष (05578) सवा छह घंटे, आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष (05220)- चार घंटे, पुरानी दिल्ली-कोटद्वार सिद्धबली एक्सप्रेस चार घंटे देरी से चल रही हैं। वहीं बुधवार को दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों देरी से चली। सबसे अधिक देरी से ऊंचाहार एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर विशेष है। कई अन्य ट्रेनें भी चार घंटे से अधिक देरी से दिल्ली पहुंची। इस कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है। मुजफ्फरपुर विशेष सहरसा गरीब रथ सहित चार ट्रेनें देरी से रवाना हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में 337 रहा। दिल्ली का एयर इंडेक्स 244 रहा। एक दिन पहले एयर इंडेक्स 369 था। दिल्ली में गुरुवार को एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में व शुक्रवार को खराब श्रेणी में रह सकता है। शनिवार को प्रदूषण के स्तर में सुधार होने पर एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में रह सकता है। फरीदाबाद में एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में और एनसीआर के अन्य प्रमुख शहरों में एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में रहा। सिराज/ईएमएस 26दिसंबर24