मेलबर्न (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा टिक नहीं पा रहे। बुमराह ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर ख्वाजा को अपना शिकार बनाया है। बुमराह ने पांचवी बार ख्वाजा को आउट किया है। ख्वाजा ने 57 रन बनाये। अब तक इस सीरीज की 7 पारियों में ख्वाजा ने बुमराह की 87 गेंद खेली हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 24 रन बनाए और 5 बार आउट हुए हैं। इससे पता चलता है कि ख्वाजा इस भारतीय गेंदबाज के सामने किसे असहज हैं। वह बुमराह की गेंदों को अब तक समझ नहीं पाये हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 3 टेस्ट खेले गये हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। पर्थ में भारत ने बाजी मारी, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट मैत जीता जबकि ब्रिस्बेन में खेला गया मैच ड्रॉ रहा। गिरजा/ईएमएस 26 दिसंबर 2024