व्यापार
26-Dec-2024
...


अपडेट की वजह से बाइक की कीमत में भी की गई बढ़ोतरी मुंबई (ईएमएस)। होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने साल 2025 के लिए अपनी लोकप्रिय बाइक एसपी 160 को अपडेट किया है। इस अपडेट के साथ यह बाइक कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट के लेटेस्ट ट्रेंड में शामिल हो गई है। हालांकि, अपडेट के चलते इस बाइक का दाम भी थोड़ा बढ़ाया गया है। सिंगल-डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 3,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,21,951 रुपये हो गई है, जबकि डबल-डिस्क वैरिएंट की कीमत 4,605 ​​रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,27,956 रुपये हो गई है। होंडा ने एसपी 160 की ओवरऑल स्टाइल और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी इसे चार कलर के साथ बाजार में पेश कर रही है। सतीश मोरे/26‎दिसंबर ---