- सेंसेक्स 78,500 और निफ्टी 23,851.50 पर मुंबई (ईएमएस)। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 किसी प्रमुख घरेलू या अंतरराष्ट्रीय ट्रिगर नहीं होने की वजह से गुरुवार को लगभग सपाट नोट पर कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत और गिफ्ट निफ्टी की सुस्त चाल की बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ खुले। बुधवार को स्टॉक मार्केट क्रिसमस के कारण बंद रहे थे। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 425.5 अंक उछलकर 78,898.37 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 123.85 अंक बढ़कर 23,851.50 पर दिखाई दिया। सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। दूसरी तरफ, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। वहीं पिछले ट्रेडिंग सेशन में मंगलवार को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 सपाट नोट पर बंद हुए थे। दिन के उच्च स्तर 78,877.36 को छूने के बाद सेंसेक्स 67.30 अंक की गिरावट के साथ 78,472.87 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 50 25.80 अंक की गिरावट के साथ 23,727.65 पर बंद हुआ। इस बीच विदेशी निवेशक मंगलवार को लगातार सातवें सत्र में घरेलू इक्विटी के नेट सेलर बने रहे। उन्होंने 28.8 करोड़ डॉलर के इक्विटी शेयर बेचे। इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार छठे सत्र में भारतीय शेयरों में खरीदारी की और 28.19 अरब रुपये के शेयर खरीदे। सतीश मोरे/26दिसंबर ---