क्षेत्रीय
26-Dec-2024
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के बुधवारी पसरा बाजार की बदहाली दूर करने के लिए कोरबा जिला नगर निगम द्वारा मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है। पहले चरण में पसरों के बीच आवाजाही के लिए सीसी रोड का निर्माण हो रहा है आगे अन्य कार्य कराए जाएंगे। पहले यहां सप्ताह के एक दिन बुधवार को बुधवारी बाजार लगता था लेकिन कोरोना काल से उक्त बाजार डेली मार्केट का रूप ले चुका है। शहर का सबसे बड़ा बाजार होने की वजह से एम.पी. नगर, आर.पी. नगर, शिवाजी नगर, आर.एस.एस. नगर, सीएसईबी कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी, कोसाबाड़ी सहित अन्य क्षेत्र से लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। जिससे प्रतिदिन बाजार में खरीदारों की भीड़ भी रहती है। लेकिन बुधवारी बाजार के मरम्मत की ओर ध्यान नहीं देने से वर्षो से बाजार बदहाल पड़ा था। पसरें जहां टूट गए तो पसरों के बीच खरीदारों के चलने के लिए बना सीसी रोड भी उखड़ने से जगह-जगह गड्‌ढे हो गए। बारिश में ऐसे स्थानों पर जलजमाव होने से बाजार कीचड़मय हो जाता था। बाजार के बाहर पानी निकासी के लिए बनी नालियां भी गंदगी से भरे होने से गंदा पानी बाजार में प्रवेश कर जाता था। वर्तमान सीजन में कीचड़ व गंदगी से तो राहत है लेकिन बाजार में आवाजाही के दौरान परेशानी होती है। नगर निगम के नव पदस्थ आयुक्त आशुतोष पांडेय ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को साप्ताहिक बाजारों की बदहाली दूर करने व सुविधा बढ़ाने के निर्देश जारी किए। जिसके तहत अब बुधवारी बाजार में मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। 26 दिसंबर / मित्तल