मनोरंजन
26-Dec-2024
...


नईदिल्ली (ईएमएस)। डाक्टरों की माने तो अधिक उम्र में मां बनने में दिक्‍कतें आने का खतरा ज्‍यादा होता है और ऐसा ही हुआ है 44 साल की एक्‍ट्रेस संभावना सेठ के साथ। एक्ट्रेस पिछले कई सालों से नैचुरली कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। संभावना के पति अविनाश ने अपने व्‍लॉग में बताया कि किस तरह से कई बार आईवीएफ के फेल होने के बाद संभावना प्रेगनेंट हुई थीं और तीसरे महीने में उनका मिसकैरेज हो गया। संभावना की फर्टिलिटी जर्नी कैसी रही है। व्‍लॉग में संभावना के पति अविनाश ने बताया कि जब उनका तीसरे महीने का स्‍कैन था, तब उसके बाद वो हर किसी के साथ इस खबर को शेयर करने वाले थे लेकिन स्‍कैन के दौरान उन्‍हें पता चला कि संभावना का मिसकैरेज हो गया है। हम सब बहुत खुश थे लेकिन ये खुशी दुख और मातम में बदल गई। इस कपल ने बताया कि सब कुछ ठीक था, बच्‍चे के दिल की धड़कन भी उन्‍होंने सुनी थी लेकिन हाल ही के एक स्कैन में डॉक्‍टर को बच्‍चे के दिल की धड़कन सुनाई नहीं दी। किसी को भी समझ नहीं आया कि क्‍या हुआ है। दोनों के लिए ही यह समय काफी दर्द से भरा हुआ है। इसके साथ ही अविनाश ने कहा कि डॉक्‍टर ने उनसे कहा था कि उन्‍हें जुडवां बच्‍चे होने की संभावना है। एक्‍ट्रेस के लिए यह समय बहुत मुश्किल है और इसके लिए उन्‍होंने रोज दो से तीन इंजेक्‍शन लिए थे। दोनों ने मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से काफी कुछ सहा है और दोनों अपना बेस्‍ट देने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान संभावना की आंखों से आंसू नहीं रूक रहे थे। एक्‍ट्रेस ने बताया कि उन्‍हें तीन महीने के अंदर 65 इंजेक्‍शन लगे थे और यह सब काफी दर्दनाक था। उन्‍होंने सब कुछ लिया था और सारी सावधानियां बरती थीं लेकिन फिर भी उनकी प्रेग्‍नेंसी नहीं रह पाई। मिसकैरेज के बाद भ्रूण की सफाई के लिए संभावना की सर्जरी करनी पड़ी। बता दें कि संभावना आईवीएफ की मदद से कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं और अब तक उनका चार बार आईवीएफ फेल हो चुका है। सुदामा नरवरे/ 26 दिसंबर 2024