मुंबई,(ईएमएस)। साल 2023 की फिल्म ‘गदर 2’ के बाद अब सनी देओल अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में एक्शन का तड़का लगाने वाले हैं। इस बार उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म से इन सभी एक्टर्स का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की प्रोडक्शन टीम मजबूत है, जिससे फिल्म का बजट और प्रोडक्शन में कोई कमी नहीं होने वाली। फिल्म में भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। ‘बॉर्डर 2’ एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म होगी, जिसमें एक्शन और इमोशंस का मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म के मेकर्स का दावा है कि ‘बॉर्डर 2’ में ऐसा एक्शन देखने को मिलेगा जो अब तक किसी फिल्म में नहीं देखा गया होगा। ‘बॉर्डर 2’ को 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ किया जाएगा और फैंस इसके एक्शन और इमोशनल कहानी के लिए उत्साहित हैं। ‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया और स्वीटी की वापसी पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ के फैंस के लिए खुशखबरी है। श्वेता त्रिपाठी, जिन्होंने स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया था उन्होंने खुलासा किया है कि ‘मिर्जापुर’ पर एक फिल्म बन रही है, जिसमें दर्शकों को मुन्ना भैया और स्वीटी गुप्ता जैसे पसंदीदा किरदार फिर से नजर आएंगे। श्वेता ने कहा कि फिल्म में दर्शकों को वही सभी किरदार दिखाई देंगे, जिन्हें उन्होंने पहले सीज़न और दूसरे सीज़न में मिस किया था। ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की मौत के बाद फैंस को उनकी कमी खली थी। अब श्वेता त्रिपाठी ने इस फिल्म को लेकर कहा कि प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है और फिल्म में मुन्ना भैया और स्वीटी गुप्ता दोनों की वापसी हो रही है। श्वेता ने कहा कि जितना मुझे पता है, मुन्ना भैया इसका हिस्सा हैं। पहले सीजन के कनेक्शन में इस फिल्म में मुन्ना जिंदा दिखेंगे और स्वीटी भी जिंदा होगी। फिल्म के बारे में श्वेता ने कहा कि मैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि इसे पुनीत कृष्णा लिख रहे हैं, जो मेरे फेवरेट राइटर्स हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म पावर-पैक होने वाली है और इसमें ढेर सारा स्वैग होगा। फिल्म की शूटिंग की तारीखें और अन्य डिटेल्स अभी फाइनल नहीं हुई हैं, लेकिन श्वेता के बयान से यह साफ हो गया है कि फिल्म में बहुत कुछ खास होगा। हिदायत/ईएमएस 26दिसम्बर24