राज्य
25-Dec-2024
...


यह जीत मेरे साथ-साथ पूरे सीए समुदाय की : छाजेड़ भोपाल (ईएमएस)। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सेंट्रल कमेटी के चुनाव में भोपाल के अभय छाजेड़ ने शानदार जीत दर्ज कर पुनः सेंट्रल काउंसिल के सदस्य बनने का गौरव हासिल किया है। छाजेड़ ने सेंट्रल रीजनल काउंसिल (सीआरसी) के चुनाव में तीसरी पोजीशन पर विजय प्राप्त की, जो उनके लिए लगातार दूसरी ऐतिहासिक जीत है। आईसीएआई सेंट्रल रीजन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड जैसे सात राज्य शामिल हैं। कुल 75,918 वोटर्स में से 32,682 ने मतदान किया, जिसमें पोस्टल वोट भी शामिल थे। सेंट्रल काउंसिल के लिए न्यूनतम 4547.14 और रीजनल काउंसिल के लिए 2446.08 वोट का कोटा निर्धारित किया गया था। भोपाल के अभय छाजेड़ ने लगातार दूसरी बार सेंट्रल काउंसिल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। छाजेड़ की इस जीत से मध्य प्रदेश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स समुदाय में उत्साह की लहर है। मतगणना 19 से 23 दिसंबर तक कानपुर में हुई और परिणाम आने के बाद भोपाल में उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। श्री छाजेड़ ने कहा, यह जीत मेरे साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश के सीए समुदाय की है। मुझे गर्व है कि मैंने इस भरोसे को बनाए रखा और सभी का धन्यवाद करता हूं। भोपाल में आईसीएआई के एमपी नगर स्थित कार्यालय पर उनका अभिनंदन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थकों और सीए सदस्यों ने भाग लिया।