23-Dec-2024


थाना कोलार रोड के 02 अपराध एवं थाना क्राईम ब्रांच के 01 अपराध मे था फरार भोपाल(ईएमएस)। थाना कोलार रोड भोपाल में दिनांक 09/11/2024 को फरियादी हरिओम यादव निवासी गरीब नगर थाना कोलार रोड भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 09/11/24 के शाम करीब 07/30 बजे अपने दोस्त के साथ गरीब नगर मे टावर के पास बैठा था एकदम से वहां पर दो तीन टू व्हीलर मो.सा. से डीमार्ट नहर की तरफ से अज्जू शूटर ,राज यादव,गट्टू, जतिन आये और हवा मे कट्टा जैसे हथियार को लहराते हुये गोली चलाई । जो राज यादव और जतिन हमको गाली गलौच देते हुए हवा मे गोली फायर कर वहां से डीमार्ट नहर तरफ भाग गये इनका पीछा किया तो बांसखेडी मे रोहित ओसवाल के घर के पास भी उधम मचाया । रिपोर्ट पर घटना की तसस्दीक कर आरोपी 1.अज्जू शूटर 2.राज यादव 3.गट्टू 4.जतिन के विरूद्ध अप.क्रमांक 836/24 धारा 125,296,3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया था । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दौराने विवेचना दिनांक 10/11/2024 को आरोपी 1. रित्विक यादव उर्फ राज यादव पिता महेन्द्रसिंह यादव उम्र 19 साल निवासी आम्रविहार फेस 3 सी 59/2 नियर सस्ता भंडार कोलार रोड भोपाल 2 हर्ष सहदेव उर्फ गट्टू पिता अनिल सहदेव उम्र 18 साल निवासी आम्रविहार फेस 3 नियर सस्ता भंडार कोलार रोड भोपाल 3. विधि विरोधी बालक 01 नफर को पकडा जाकर उनसे घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर लोगो मे दहशत फैलाने के उद्देश्य से अज्जू शूटर द्वारा कट्टे से हवाई फायर करना बताये तथा उसका साथ देना बताये एवं जुर्म स्वीकार किये जो तीनो आरोपियो से उनके मेमो के आधार पर एक - एक लोहे की तलवार पेश करने पर कब्जा पुलिस लिया गया । घटना स्थल से चले हुए 02 कारतूस बरामद किये गये है । प्रकरण का मुख्य आरोपी अज्जू शूटर घटना दिनांक से फरार था जिसकी तलाश जारी थी । दिनांक 23/12/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अज्जू शूटर बाँसखेडी कोलार रोड शमशान घाट के पास चाये की गुमठी पर खडा है। कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडकर अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अजय उर्फ अज्जू शूटर पिता सुभाष गोलाईत उम्र 25 साल निवासी अम्बेडकर नगर मल्टी थाना कमला नगर भोपाल का होना बताया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त एक अवैध देशी पिस्टल बरामद कर कब्जा पुलिस ली गई । प्रकरण मे धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया । आरोपी अज्जू अजय उर्फ अज्जू शूटर थाना कोलार रोड भोपाल के अडीबाजी के एक अन्य अपराध क्रमांक 649/24 धारा 296,115,118(1),119(1),351(2),3(5) बीएनएस मे भी फरार चल रहा था जो उक्त अपराध मे भी आरोपी को फार्मल गिरफ्तार किया गया । आरोपी थाना कमला नगर का सूचीबद्ध गुंडा बदमाश है । जिससे घटना कारित करने के संबंध मे पूछा तो बताया कि लोगो मे दहशत फैलाने के लिये इस प्रकार का कृत्य किया है ।आरोपी थाना क्राईम ब्रांच के अप.क्रमांक 96/24 धारा 296,351(3)308(5),111 बीएनएस मे फरार चल रहा था जो थाना क्राईम ब्रांच को भी आरोपी के विरूद्द कार्यवाही हेतु बताया गया । नाम गिरफ्तार आरोपी- अजय उर्फ अज्जू शूटर पिता सुभाष गोलाईत उम्र 25 साल निवासी अम्बेडकर नगर मल्टी थाना कमला नगर भोपाल। जप्त मशरूका- एक देशी पिस्टल। सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक निरी. संजय सोनी , उनि जोगेन्द्र नेगी, प्रआर रामहेत मीना , प्रआर बृजकिशोर जादौन , प्रआर नवीन त्रिपाठी , प्रआर राजकुमार राजपूत , आर कपिल कौशिक की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है । जुनैद / हरि / 23 दिसम्बर, 2024