भोपाल(ईएमएस)। आज दिनांक 23.12.2024 को शाम को 05.30 बजे फरियादी निवासी आष्टा सीहोर द्वारा थाना आकर सूचना दी गई कि उसका नाबालिग बेटा अपनी नानी के यहाँ अर्जुन वार्ड थाना गाँधी नगर आया था जो बाजार में घूमने गया था और घर लौट कर नहीं आया है तथा कही गुम हो गया है जिसको परिजनो द्वारा बाजार व आसपास की बस्तियों में ढूँढा गया परंतु मिल नही रहा है। उक्त सूचना पर नाबालिग को ढूँढने हेतु थाना गाँधी नगर के स्टाफ को नाबालिग का फोटो सर्कुलेट कर थाना क्षेत्र मे टीमे रवाना की गई जिसके बाद शाम के लगभग 06.30 बजे गाँधी नगर पुलिस द्वारा उक्त नाबालिग को उसके परिजनो के साथ गाँधी नगर बस स्टेण्ट पर ढूँढने मे सफलता प्राप्त की गई। नाबालिग को सकुशल दस्तयाबी के बाद परिजनो को सुपुर्द किया गया है। सराहनीय कार्य- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सुरेश कुमार फरकले के निर्देशन मे प्रधान आरक्षक वीरेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक सुभाष जादौन, प्रधान आरक्षक कप्तान सिंह, आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक भगवान मीणा, आरक्षक धर्मेंद्र मालवीय, प्रधान आरक्षक अनुराग पटेल तथा प्रधान आरक्षक कृष्ण कटारियाl जुनैद / हरि / 23 दिसम्बर, 2024