नागौर, 23 दिसंबर/ जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में सोमवार को नागौर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को राइजिंग राजस्थान अंतर्गत फॉर्मेट भरकर पूर्ण करने तथा ई-फाइल पेंडेंसी का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन कर्मयोगी योजना के संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राजस्व, जलदाय, अजमेर डिस्कॉम, कृषि, खनन, चिकित्सा, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, सहित सभी विभागों के विभिन्न कार्यों की स्वीकृतियों की समीक्षा की तथा उनके वार्षिक लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की। श्री पुरोहित ने जल जीवन मिशन, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, पीएम अभीम योजना, घरेलू एवं कृषि के विद्युत कनेक्शन, गोबरधन परियोजना सहित विभिन्न योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। ----000---