23-Dec-2024


रांची(ईएमएस)।यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ आयोजित है।महाकुंभ में सभी को आमंत्रित करने उत्तर प्रदेश के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री सुरेश राही झारखंड पहुंचे है।सोमवार को रांची में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री सुरेश राही ने प्रेस मीट कर सभी को महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया।उन्होंने बताया कि यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री देश के सभी राज्य की राजधानी जाकर वहां के राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत आम लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि राज्यपाल से मंगलवार को मिलकर उन्हें महाकुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे।वहीं मुख्यमंत्री से अभी समय नहीं मिलने की बात भी उन्होंने कही। प्रेस मीट में मंत्रियों ने महाकुंभ का प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ-2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।महाकुंभ-2025 को 2019 के महाकुंभ से भी अधिक दिव्य और भव्य बनाने का लक्ष्य है।महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय सहभागिता और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं।महाकुंभ को स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित एवं डिजिटल बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का संकल्प लिया गया है और पूरे प्रयागराज में करीब तीन लाख पौधों का रोपण किया गया है।तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है और अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।महाकुंभ की वेबसाइट, ऐप, एआई चैट बॉट, क्यूआर आधारित पास, डिजिटल साइनेज, स्वचालित राशन आपूर्ति प्रणाली आदि जैसी डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।स्मार्ट पार्किंग, रिवर फ्रंट, इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर आदि जैसी सुविधाएं पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगी। 101 स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था है, जिसमें प्रतिदिन 5 लाख वाहन पार्क किए जाएंगे।क्लीन कुंभ और ग्रीन कुंभ के संकल्प के तहत विभिन्न दोना विक्रेताओं की दुकानों का आवंटन, 400 स्कूलों के प्राचार्य के साथ बैठक और 4 लाख बच्चे प्रयागराज को करेंगे स्वच्छता के लिए जागरूक।ग्रीन महाकुंभ के लिए 3 लाख पौधों का रोपण भी किया गया है। स्वास्थ के क्षेत्र में परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल बनाया गया है। 20 बेड के दो और 8 बेड के छोटे अस्पताल तैयार किए गए है।मेला क्षेत्र में 10-10 बेड के दो आईसीयू आर्मी हॉस्पिटल द्वारा बनाए गए है।जिनमें 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहेंगे। इनमें 291 एमबीबीएस, 90 आयुर्वेदिक और स्पेशलिस्ट, 182 नर्स तैनात रहेंगे।महाकुंभ नगरी में 35 पुराने और नए पक्के घाट बनाए गए हैं, जो श्रद्धालुओं के स्नान में काफी सहायक साबित होंगे।12 किलोमीटर क्षेत्र में फैले सभी 44 घाटों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर गंगा किनारे लगभग 15.25 किलोमीटर क्षेत्र में संगम से नागवासुकी मंदिर तक, सूरदास से छतनाग तक, कर्जन ब्रिज के समीप से महावीर पुरी तक रिवर फ्रंट का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर को अपग्रेड किया गया है। इससे भीड़ प्रबंधन में सहायता मिलेगी। सीसीटीवी कैमरों को देखने के लिए 52 सीटर चार व्यूइंग सेंटर स्थापित किए गए है। कर्मवीर सिंह/23दिसंबर24

खबरें और भी हैं