23-Dec-2024


पलामू(ईएमएस)।डुमरी पंचायत के ग्राम झांटीटोला गीतहर में माता पिता के निधन के बाद चार बच्चे अनाथ हो गए थे।सभी बच्चों को भोजन पर आफत आ गया था।यह खबर प्रकाश में आने के बाद डीसी ने संज्ञान लिया। डीसी के निर्देश पर सोमवार को मनातू प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडों बच्चों के पास पहुंचे। उन्होंने चारों बच्चों को कपड़ा, कंबल, जूता, चप्पल, राशन व पैसा दिया। मौके पर बीडीओ ने पंचायत सेवक को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर पारिवारिक लाभ दें।कहा कि बच्ची को कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा। बीडीओ ने आस पड़ोस, रिश्तेदार और लोगों को सचेत करते हुए कहा कि इन बच्चों पर नजर रखें और किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल मुझे सूचित करें।अनाथ बच्चों के बीच सरकारी सुविधा मुहैया कराने पर ग्रामीणों ने दिल से जिला प्रशासन और प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडों को धन्यवाद दिया।वहीं बीडीओ ने बाल विकास परियोजना कर्मियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि सावित्री बाई फूले जैसी महत्वाकांक्षी योजना को नजरअंदाज करने पर सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी सेविका कार्रवाई के लिए तैयार रहें। किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। कर्मवीर सिंह/23दिसंबर24

खबरें और भी हैं