23-Dec-2024


रांची(ईएमएस)।फादर बुल्के पथ स्थित बिशप हाउस में आर्च बिशप विसेंट आइंद ने सोमवार को मीडिया को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रिसमस त्यौहार सभी समुदाय से मिलकर मनाने का त्यौहार है। फादर ने कहा कि क्रिसमस का महोत्सव मना रहे हैं,इसका अर्थ है,एक दूसरे से प्यार करें. ईश्वर ने संसार को बनाया है।ईश्वर सभी से प्यार करते हैं. इस वजह से परमेश्वर ने अपने पुत्र यीशु को धरती पर भेजा।इसका संसार में एक ही मिशन है।परमेश्वर की इच्छा को पूरी करना है तो लोगों की सहायता करें और असहाय लोगों के साथ हमेशा खड़े रहें।खासकर वैसे लोगों के साथ खड़ा रहिए जो समाज के द्वारा दबाए जाते हैं।जो तुच्छ समझे जाते थे।बिशप ने कहा, यीशु मसीह परमेश्वर का सुसमाचार का प्रचार-प्रसार वैसे लोगों के साथ किया था।जो समाज से बाहर निकाले जाते थे। उन्होंने न सिर्फ शब्दों के द्वारा सुसमाचार का प्रचार किया, बल्कि लोगों के न्याय के लिए हमेशा साथ खड़े रहे।जो किसी कारण वश समाज से बाहर निकाले जाते थे।फादर ने कहा कि क्रिसमस जब मनाते हैं तो प्रण लेने की आवश्यकता है कि संसार के प्रत्येक जन मूल्यवान हैं। प्रत्येक जन ईश्वर की संतान हैं। ईश्वर सभी से प्यार करते हैं, इसलिए एक दूसरे से प्यार करें। कर्मवीर सिंह/23दिसंबर24

खबरें और भी हैं