23-Dec-2024
...


:: 40 स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे ; पोस्टर का हुआ विमोचन :: इन्दौर (ईएमएस)। बच्चों को मैदानी खेल से जोड़ने के उद्देश्य से खजराना में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां व्यापक पैमाने पर की गई हैं। स्कूली बच्चों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है। इंटर स्कूल खेल ओलम्पियाड के पोस्टर का सोमवार को विमोचन किया गया। खजराना एजुकेशनल सोसायटी के बैनर तले 25 दिसंबर से ओलंपियाड का आग़ाज़ किया जा रहा है। सोसायटी के अध्यक्ष सलमान हाशमी, हाजी अंसार पटेल, इक़बाल ख़ान, सचिव डॉ अनीस ख़ान, परवेज़ ख़ान, मोमिन पटेल, तस्लीमुद्दीन शैख़, रियाजुद्दीन शैख़, फ़ैज़ान ख़ान ने बताया खजराना में इंटर स्कूल ओलम्पियाड के माध्यम से नशा मुक्ति के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। ओलम्पियाड का उद्घाटन यही संदेश सुबह और शाम, नशा मुक्त हो अब अवाम” के साथ 25 दिसम्बर को खजराना दरगाह ग्राउंड से रैली के साथ होगा। रैली में सभी प्रतिभागी स्कूल के बच्चे खजराना ज़मज़म चौराहा होते हुए फिर हज़रत नाहर शाह वली दरगाह ग्राउंड में जमा होंगे। ओलंपियाड में खजराना के लगभग 40 स्कूलों द्वारा भाग लिया जाएगा। ओलंपियाड में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, रेस (100, 200, 300, 400 मीटर) रिले रेस, स्लो साइकिल रेस, डिबेट, क्विज आदि कई खेलों का कॉम्पीटिशन होगा। खजराना में साल 2020 से अब तक लगातार खजराना एजुकेशनल सोसायटी द्वारा सफल ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। ओलंपियाड को लेकर बच्चों और पैरेंट्स में बहुत उत्साह है। बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए मैदानी खेल बहुत जरूरी और उसी को ध्यान में रखकर सोसाइटी द्वारा ये आयोजन किया जा रहा है। इस तरह का आयोजन करने से बच्चो की खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और उनमें छुपी प्रतिभा भी बाहर आएगी। ओलंपियाड का समापन 5 जनवरी होगा जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को इनाम दिए जाएँगे। खजराना खेल ओलम्पियाड को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गयी हैं। उमेश/पीएम/23 दिसम्बर 2024

खबरें और भी हैं