वाराणसी (ईएमएस) । बनवासी सेवा आश्रम, गोविन्दपुर, सोनभद्र (ऊ. प्र.)में किसान दिवस 23 दिसंबर, 2024 के अवसर पर जनजातीय उपयोजना के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी आर्थिक समृद्ध के लिए सब्जियों की खेती विषय पर एक बृहद कृषि संगोष्ठी का आयोजन भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के द्वारा किया गया। बनवासी सेवा आश्रम, गोविन्दपुर सोनभद्र के सहयोग से इस क्षेत्र के किसानों के लिए आयोजित इस संगोष्ठी में सुश्री सुभा प्रेम जी, बनवासी सेवा आश्रम ने स्वागत अभिवादन किया। संस्थान की प्रमुख वैज्ञानिक डा. डी आर. भारद्वाज ने उत्पादन तकनीकियों जैसे सब्जियों की संकर एव उन्नतशील प्रजातियों के बारे में विधवत जानकारी दी। इस अवसर पर डा. कुलदीप श्रीवास्तव, प्रधान वैज्ञानिक ने मधुमक्खी पालन की विधवत जानकारी दी। डा सुदर्शन मौर्य, प्रधान वैज्ञानिक ने जैविक अनुकल्पों के प्रयोग से जैविक रोग नियंत्रण एव मशरूम की खेती की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डा. श्रेया पवार, वैज्ञानिक ने तुड़ाई उपरान्त सब्जियों के प्रबंधन एवं रख रखाव की विधवत जानकारी दी। डा नीरज सिंह, परियोजना अन्वेषक ने जनजातीय परियोजना से इस क्षेत्र में कैसे सब्जियों ने किसानों को समृद्ध बनाने में अग्रणी भूमिका अदा की। संस्थान के निदेशक डा नागेन्द्र राय ने इस क्षेत्र के किसानों को आगे भी संस्थान से सहयोग मिलता रहेगा आश्वासन दिया तथा डा स्वाति शर्मा, वैज्ञानिक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। डॉ नरसिंह राम /23दिसंबर24