23-Dec-2024


भोपाल (ईएमएस) । जबलपुर के थाना सिहोरा क्षेत्र में मुसाम गाँव में दो बालिकाएँ मिली है जो घर का रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 22-12-2024 को रात्रि 11 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिहोरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक सुजीत विश्वकर्मा एवं पायलेट दीपक दुबे ने मौके पर पहुँच कर बालिकाओं को अपने संरक्षण में लिया। बालिकाओं से जानकारी लेने पर बडखेरा गाँव का होना बताया। डायल 112 स्टाफ ने बालिकाओं को एफ़ आर व्ही वाहन से लेकर बडखेरा गाँव पहुँचे। जहाँ बालिकाओं के परिजन मिले। जिन्हे बालिकाओं द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया। परिजन द्वारा डायल 112 सेवा का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिकाएँ घर वालों की डांट से नाराज होकर रास्ता भटक गयी थी। डायल 112 स्टाफ ने परिजन को बालिकाओं से मित्रवत व्यवहार करने की सलाह दी । जुनेद/23 दिसंबर24

खबरें और भी हैं