23-Dec-2024
...


अशोकनगर (ईएमएस)। 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, अटल बिहारी की जन्मजयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी साथ ही अगले दिन 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर उनके साहब जादों बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह की शहादत को याद करते हुए उनकी स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ. हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि इसको लेकर कार्ययोजना बनाई गई है। रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस पछाड़ी खेड़ा पर भाजपा की जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। जिसमें 25 दिसंबर सुशासन दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का दायित्व जिला संयोजक के रूप में भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलावत को दिया गया। इस दिन जिले के हर बूथ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्म जयंती मनाई जाएगी ग्रामों में चौपाल लगाई जाएगी और जगह-जगह संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल को याद करते हुए उनके कार्यकाल के विकास कार्यों प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी महती योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा जिसके जिला संयोजक का दायित्व मनोज शर्मा को दिया गया है। इस दिन जिले के सभी मंडल स्तर पर बाल दिवस मनाया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी ने सभी नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों को अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का आग्रह किया साथ ही अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री द्वारा नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला महामंत्री मुकेश कलावत, प्रताप भान सिंह यादव पप्पू राती खेड़ा मनोज शर्मा सचिन चौधरी, सलिल त्रिपाठी बबलू यादव सनत शर्मा अशोक सिंह रघुवंशी अतुल रघुवंशी महेंद्र यादव गोरेलाल कुशवाह सोनू रघुवंशी भान कुमार यादव महादेव यादव सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे। ईएमएस / दिनांक 23/12/024

खबरें और भी हैं