23-Dec-2024


भोपाल (ईएमएस) । ग्वालियर के थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में किले पर एक चार साल का बालक मिला है जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 22-12-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक माता राम गुर्जर सैनिक नन्द किशोर पायलेट नागेंद्र सिंह भदोरिया ने मौके पर पहुँच कर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के परिजन की तलाश शुरू की। घास मंडी में जामा मस्जिद के पास परिजन बालक को खोजते हुए डायल 112 स्टाफ को मिले जिन्हे सत्यापन उपरांत बालक सरफराज खान पिता शाबीर खान को माँ मुस्कान के सुपुर्द किया गया । बालक को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल 112 जवानों का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक घर के बाहर खेल रहा था जो दूर जाकर रास्ता भटक कर किले पर पहुँच गया था। जुनेद/23 दिसंबर24

खबरें और भी हैं