-सब्जी खरीदर लौट रहे थे घर भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर थाना इलाके में तेज तेज रफ्तार कार ने बाइक से रहे मॉ-बेटे को टक्कर मार दी। दोनो सब्जी मंडी से सामान खरीदर वापस घर लौट रहे थे। हादसे में बेटे की जान चली गई, वहीं मॉ का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंचशील नगर में रहने वाले जीवन कुशवाह मेहनत-मजदूरी का काम करते है। उनकी पत्नि सोमवती बाई घर के बाहर ही सब्जी की दुकान लगाती हैं। परिवार का बड़ा बेटा 20 वर्षीय अंकित कुशवाह रातीबढ़ स्थित एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। जबकि दोनो छोटे दो भाई लव और कुश स्कूली छात्र हैं। घर के बाहर लगाने वाली दुकान के लिये सब्जी खरीदने के लिये बेटा अंकित मॉ को लेकर करोंद मंडी जाता था। सोमवार सुबह भी मां-बेटे करोंद मंडी में सब्जी लेने गये थे। सब्जी खरीदकर वापस घर लौटते समय जैसै ही वह माता मदिंर के पास स्थित प्लीटनम प्लाजा के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से मॉ-बेटे चलती बाइक सहित सड़क पर गिरकर घिसट गये, हादसे में अकिंत की जानलेवा चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। घायल मां सोमवती बाई को इलाज के लिये हमीदिया हॉस्पिटल पहुचांया गया जहॉ उनका उपचार चल रहा है। टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। कार को जप्त कर पुलिस फरार आरोपी कार चालक की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 23 दिसंबर