कटनी (ईएमएस) । मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नगर निगम सीमांतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों के क्रम में सोमवार को वेंकट वार्ड के निषाद स्कूल में प्रातः 10 बजे से शाम 5 तक शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान केन्द्र एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिए जाकर उन्हें लाभान्वित किया गया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की योजना से लाभान्वित किए जाने 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अन्तर्गत वार्डों में दिनांकवार शिविरों का आयोजन किया जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है,उक्त शिविर में महापौर प्रीति संजीव सूरी एमआईसी सदस्य एवं स्थानीय पार्षद बीना बैनर्जी द्वारा हितग्राहियों को शिविर स्थल में ही हितलाभ वितरण किया गया।महापौर सूरी एवं आयुक्त नीलेश दुबे ने शिविर स्थल का निरीक्षण कर प्रत्येक वंचित हितग्राही को लाभान्वित किए जाने एवं संपर्क दल द्वारा सभी को शिविर एवं योजना की संपूर्ण जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। दिनांक 24 दिसंबर को यहाँ आयोजित होंगे शिविर जनकल्याण अभियान अंतर्गत कल दिनांक 24 दिसंबर मंगलवार को यह शिविर राजीव गांधी वार्ड अशोक कॉलोनी के माँ शेरावाली धर्मशाला में आयोजित किया जाकर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। ईएमएस/23 दिसंबर24