आग लगने से बचाव व बुझाने और भूकंप संबंधी जानकारी नरसिंहपुर, (ईएमएस)। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन व डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री टीआर चौहान के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांवरपाठा में कार्यरत स्टॉफ को जन जागृति एवं आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में टीम द्वारा इम्प्रूवाइज मेथड से तैराक सामग्री तैयार करने, आग लगने पर सावधानियां, आग बुझाने के तरीके, भूकंप संबंधित जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण प्लाटून कमांडर श्री वीरेन्द्र सूर्यवंशी, एसटीआरएफ एवं होमगार्ड की टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में आग बुझाने के तरीक़े बताये गये। सिलेंडर में आग लगने पर कंबल या किसी मोटे कपड़े को पानी से गिला कर सिलेंडर के चारों तरफ़ तेजी से लपेट दें, इससे ज्वलन में सहायक ऑक्सीजन कट हो जाएगा। आग लगने पर अगर अग्निशामक यंत्र चलाना जानते हैं, तो उसे सक्रिय करें। इस दौरान आग लगने पर की जाने वाली सावधानियाँ के बारे में भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने पर तुरंत बाहर निकल जाएं और बाहर ही रहें। अगर आग बिजली के तारों या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, तो पानी का इस्तेमाल न करें। आग लगने पर तुरंत बिजली का मेन स्विच बंद कर दें। अगर कपड़ों पर आग लगी है, तो जमीन पर लेटकर रोल होने का अभ्यास करें। प्रशिक्षण में भूकंप से बचाव के बारे में बताया गया कि भूकंप आने पर ज़मीन पर लेट जायें। किसी मज़बूत टेबल या फ़र्नीचर के नीचे छिप जाएं। अगर फ़र्नीचर के नीचे नहीं जा पा रहे हैं, तो इमारत के अंदर के कोने में दुबक जायें। अपना सिर और चेहरा ढक लें। बाहरी दीवारों और सीढ़ियों से बचें। पानी, गैस तथा बिजली के स्विचों को बंद कर दें। राहुल वासनिक ईएमएस / 23 दिसम्बर 2024