23-Dec-2024


नरसिंहपुर, (ईएमएस)। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को जिला मुख्यालय के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में प्रात: 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नापतौल, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अनुसूचित जाति/ जनजाति, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, बीमा, परिवहन, ऑयल कम्पनी, बिजली कम्पनी, दूर संचार आदि के जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित सेवाओं/ अधिकारों के संबंध में उपभोक्ताओं को जानकारी देंगे। उपभोक्ताओं को उनके प्रति जागरूक करने के लिए संबंधित विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी भी लगायेंगे। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है। राहुल वासनिक ईएमएस / 23 दिसम्बर 2024

खबरें और भी हैं