23-Dec-2024


कासगंज (ईएमएस)। जिले के थाना सोरों क्षेत्र में ईंट भट्ठा मजदूर ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शव गांव में शीशम के पेड़ पर लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सोरों थाना क्षेत्र के गांव गंगावास निवासी अरुण कुमार पुत्र ओमकर सिंह नगला भूतल स्थित बाबूराम सागरपुर गांव निवासी के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। सोमवार की सुबह सात बजे के तकरीबन भट्ठा से मात्र 200 मीटर दूरी पर जाकर शीशम के पेड़ पर लटकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भट्टा मजदूर और मृतक के परिजनों से जानकारी की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ईंट भट्ठा मजदूर ने फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर ली है। फोरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जितेन्द्र 23 दिसम्बर 2024

खबरें और भी हैं