ट्रेंडिंग
23-Dec-2024
...


-उत्तराखंड में पारा माइनस 10 डिग्री, मध्यप्रदेश-राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी नई दिल्ली,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तराखंड में तापमान माइनस 10 डिग्री पर पहुंच गया है। बद्रीनाथ धाम के पास उर्वशी धारा झरना जम गया है। वहीं, श्रीनगर की डल झील पर आधे इंच मोटी बर्फ की परत जमा हो गई। 21 दिसंबर की रात श्रीनगर में 50 सालों की सबसे ठंडी रात रही, जहां तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंच गया था। जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां का दौर शुरू हो गया है, जिसमें ठंड अपने चरम पर होती है। जोजिला में तापमान माइनस 25 डिग्री तक पहुंच गया। अन्य इलाकों में सोनमर्ग -5.1, पहलगाम -5.0, गुलमर्ग -4.8, और लेह -9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कश्मीर के कई हिस्सों में झीलें और जलस्रोत जमने लगे हैं। मध्यप्रदेश में 23 से 28 दिसंबर के बीच बारिश और ओलों का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मौसम बदलने की संभावना जताई है। वहीं, राजस्थान में भी बारिश हो सकती है। 24 दिसंबर यानी मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, असम और मेघालय में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर और दक्षिण भारत में रायलसीमा और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। 25 दिसंबर को पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल में सीवियर कोल्डवेव। दक्षिण भारत में तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 26 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने चिल्लई कलां के मद्देनजर कॉलेजों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है। कश्मीर और जम्मू के विंटर जोन के कॉलेज 27 दिसंबर से 14 फरवरी तक बंद रहेंगे। जम्मू के समर जोन के कॉलेज में 1 जनवरी से 10 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। कड़ाके की ठंड के बावजूद कश्मीर घाटी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में बर्फबारी का आनंद लेने पर्यटक पहुंच रहे हैं। मौसम के इस बदलाव से न सिर्फ जनजीवन पर असर पड़ रहा है, बल्कि खेती और जल स्रोतों पर भी इसका गहरा असर पड़ने की संभावना है। सिराज/ईएमएस 23दिसंबर24 --------------------------------