22-Dec-2024
...


संख्या हुई एक लाख के पार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के टीटी नगर दशहरा मैदान में चल रहे भोपाल उत्सव मेले में दर्शकों की भारी भीड़ पहुंच रही है। आज रविवार को सुबह से ही लोगों का हुजूम पहुंच रहा था। आज मेले के सभी रिकॉर्ड टूट गए। लगभग 1 लाख लोगों ने भोपाल मेले का भ्रमण किया। भोपाल उत्सव मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया कि मेले में जहां एक और विभिन्न राज्यों के खान-पान के स्टॉल में विभिन्न व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रकार के झूलों में हर आयु वर्ग के लोग मनोरंजन के रोमांच का अनुभव कर रहे हैं। हर वर्ग के लोगों की खरीदारी के लिए स्टालों की भरमार है। भोपाल उत्सव मेला समिति के कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सोनी, महामंत्री अजय सोगानी, सचिव अनुपम अग्रवाल, डॉ महेश गुप्ता, कमल जैन, श्वेता, राजकुमार जौहरी, वीरेंद्र जैन, सुमित गर्ग आदि मौजूद थे। हरि प्रसाद पाल / 22 दिसम्बर, 2024