22-Dec-2024
...


इन्दौर (ईएमएस)। महालक्ष्मीनगर स्थित जश गार्डन में सर्व ब्राह्मण युवा संगठन महालक्ष्मीनगर इकाई द्वारा आयोजित ब्राह्मण समाज का मिलन समारोह समाज के लिए प्रेरणा और एकता का उदाहरण बन गया। इस भव्य आयोजन में सैकड़ों ब्राह्मण परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित करना, संयुक्त परिवारों के योगदान को सराहना और ब्राह्मण संस्कृति की गहराइयों को उजागर करना था। :: संस्कार और परिवार का अनूठा सम्मान :: कार्यक्रम की विशेषता मातृ-पितृ वंदन कार्यक्रम रहा, जिसमें उन संयुक्त परिवारों को सम्मानित किया गया जिनकी तीन पीढ़ियां एक छत के नीचे रहती हैं और एक ही रसोई से भोजन करती हैं। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का उनके बच्चों द्वारा पूजन और सम्मान कराया गया, जिससे परिवार में संस्कार और परंपरा को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही, 85% से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। :: समाज को संगठित करने हेतु अतिथियों ने साझा किए विचार :: इस भव्य कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि पं. योगेश मिश्रा, पं. चंद्रमोहन दुबे, पार्षद पं. मनोज मिश्रा, वार्ड 37 के पार्षद पति पं. महेश जोशी, पं. के के झा, पं. राजू शर्मा, पं. अनूप मिश्रा, पं. बसंत नाईक इत्यादि उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता पं. अमित त्रिवेदी ने की, मंच संचालन विनय त्रिपाठी द्वारा किया गया। अंत में, प. विश्वास द्विवेदी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। :: ब्राह्मण समाज हिन्दू धर्म की रीढ़ :: नगर अध्यक्ष संदीप जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा, ब्राह्मण समाज ने हजारों सालों तक अपनी संस्कृति और सनातन धर्म को जीवित रखा है। यह समाज हिंदू धर्म की रीढ़ है, जो जातिवाद के खिलाफ खड़ा होकर सभी को जोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने समाज को परशुराम जयंती पर पूरे परिवार के साथ एकत्र होकर उत्सव मनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने परशुराम जयंती पर पूरे परिवार सहित शामिल होने का संकल्प लिया। इस भव्य आयोजन में महालक्ष्मीनगर इकाई के सभी पदाधिकारी, जिनमें पं. अरुण कराहे, पं. नारायण पगारे, पं. हेमंत शर्मा, पं. अनुपम चोरै, पं. पंकज वैद, पं. बृजेश पचौरी, पं. प्रमोद शर्मा, पं. दुष्यंत शर्मा, पं. अनिरुद्ध तिवारी, डॉ. के. व्यास, पं. मनीष दवे और पं. विजय भारद्वाज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उमेश/पीएम/22 दिसम्बर 2024