राज्य
22-Dec-2024
...


:: सेवा को समर्पित दूले सिंह राठौर को राजपूत रत्न से सम्मानित :: :: संयुक्त परिवार की छात्राणियों व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और प्रतिभाशाली समाज जनों का विशेष सम्मान :: इन्दौर (ईएमएस)। रविवार सुबह राजपूताना आन बान ओर शान के साथ अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के साथ देश एवं विदेश की प्रतिभाओं ने सहभागिता की। राजपूत रत्न सम्मान दुले सिंह राठौर निपानिया को प्रदान किया गया एवं संयुक्त परिवार की छात्राणियों (महिलाओं) , वृद्ध जनों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। राजपूत समाज युवा चेतना मंडल का अखिल भारतीय 32 वां निशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन पूर्वी क्षेत्र के साइ पैलेस गार्डन आईटीआई रोड में संपन्न हुआ। अध्यक्ष सुनील सिंह उमठ, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया,मनोहर सिंह चौहान, अंतर सिंह सिसोदिया, श्रीमती रेणु परिहार ने बताया कि सम्मेलन के लिए विशेष तैयारी दो माह से चल रही थी, 500 से ज्यादा राजपूत युवक यूतियों ने मर्यादा,सादगी और संयम के साथ अनोखे अंदाज में परिचय देकर सबका मन जीत लिया। सम्मेलन स्तर पर कुंडली मिलान व ज्योतिष की जानकारी भी चर्चा का विषय रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपाल सिंह चावड़ा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की उपाध्यक्ष विजय सिंह परिहार, दूले सिंह राठौर,सुरेश भदोरिया, नागपुर चेतना मंच प्रतिभा राणा, राजू भदोरिया,अजय सिंह नरूका, मोहन सेंगर ,निहाल सिंह चौहान, पप्पू ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह गौतम,मुकेश गौतम , माला ठाकुर,मुकेश चौहान , अजय सिंह चौहान,आदि मुख अतिथि के रूप में शामिल हुए।संचालन देवेंद्र सिंह राठौड़ मनोहर सिंह चौहान आभार सुनील सिकरवार ने माना। शनिवार शाम से ही बड़ी संख्या में राजपूत समाज जनों का आगमन शुरू हो गया है, रविवार को 5000 से ज्यादा राजपूत समाज जनों का जमावड़ा साइ पैलेस गार्डन में रहे रहे एव कार्यक्रम की गरिमा प्रदान की। विशाल मंच से प्रतिभागी अपने भावी जीवनसाथी के बारे में बताएंगे। आयोजन स्थान पर कुंडली मिलान एवं ज्योतिष की व्यवस्था भी निशुल्क रखी गई है। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष दूले सिंह राठौड़ निपानिया को राजपूत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है, चंद्रपाल उस्ताद व्यायाम शाला के, मनोज सिंह सोमवंशी आदि को भी विशेष सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किया गया। संयुक्त परिवार में रहने वाली छात्राणियों को भी विशेष पुरस्कार , समाज के 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बुजुर्गों का सम्मान किया। इस अवसर पर 1000 से ज्यादा विवाह योग्य युवक यूतियों की बहुरंगी पुस्तिका तब विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया। :: इनके हाथ रही प्रमुख कमान :: राजपूत समाज युवा चेतना मंच के इस भव्य आयोजन में प्रमुख रूप से श्रीमती कृष्णा ठाकुर, श्रीमती श्रद्धा सिंह गौर, श्रीमती खुशबू बेस, श्रीमती सीमा बेस ,श्रीमती मीना सिंह,राजू सिंह चौहान, सुनील सिंह राठौर,वीरेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह पवार, नारायण सिंह देवड़ा ,छतर सिंह शेखावत, देवेंद्र सिंह राठौड़ ,तरुण सिंह ठाकुर कल्याण सिंह सिलोदा, विजय सिंह पवार आदि प्रमुख भूमिकाओं में व्यवस्थाओं को बखूबी बनाए रखा। उमेश/पीएम/22 दिसम्बर 2024