22-Dec-2024


गिरिडीह (ईएमएस)। चाकू मार कर कल दामोदर यादव की गयी नृशंस हत्या मामले में फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने हत्याकांड में शामिल सभी हत्यारों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नियोजन देने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि, मृतक के साथ हुई घटना सीसीएल की आउटसोर्सिंग के लिए सुरक्षा देने को लेकर हुई है, इसलिए प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी बनती है कि, पीड़ित परिवार को हर तरह से मदद करे। उन्होंने मृतक के परिवार की ओर से की जा रही मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग पुलिस प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन से की हैं। वहीं यादव ने इस हत्याकांड में पुलिस तत्परता और त्वरित कार्रवाई के लिये पुलिस को धन्यवाद भी दिया। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 22 दिसम्बर 2024