22-Dec-2024
...


गिरिडीह (ईएमएस)। माहुरी वैश्य महामंडल के कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास सह मथुरासिनी मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महामंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं संचालन महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी ने किया। बैठक में महामंडल के अंतर्गत आनेवाले 43 मंडलों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित विशेष आमंत्रित सदस्य के अलावा समाज के सैकडों महिला पुरुष शामिल हुए। बैठक की शुरुआत मां मथुरासिनी आरती वंदना के साथ शुरू हुई। मौके पर महामंडल के अध्यक्ष ने समाज में पिछड़ रहे लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनके जीविकोपार्जन के लिये कदम उठाने की बात कही। बैठक में टाटा मंडल में बीते दिनों सम्पन्न हुए कार्यकारणी समिति के बैठक की सम्पुष्टि, अंतरंग समिति की कार्यवाही की सम्पुष्टि की गई। वहीं आगामी अधिवेशन कराने पर चर्चा किया गया। बैठक में महामंडल के कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वहीं आगला अधिवेशन सरिया मंडल में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, राजेंद्र कुमार, अनिल गुप्ता, रवि कपिसवे, राज कुमार अठघरा, सुमित एकघरा, रेणु कुमारी, उमाशंकर चरण पहाडी, प्रदीप कुमार, शिव कुमार गुप्ता, सुरेश राम,सुनील कुमार,संजय कंधवे,यदुनंदन राम, अनुज सेठ, मनीष आकाश, केंद्रीय महिला समिति की अध्यक्ष पूनम प्रकाश, उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, सचिव प्रतिमा सेठ व केंद्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तर्वे के अलावा अंतरंग समिति के सदस्यगण शामिल थे। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 22 दिसम्बर 2024