पूर्वी सिंहभूम(ईएमएस)।परसुडीह थाना इलाके के कीताडीह गुरुद्वारा के चेयरमैन सरदार गुरमेल सिंह के मकान में शनिवार की रात के 10 बजे चोरी हो गयी।चोरी का पता उन्हें रविवार की सुबह तब चला जब वे श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी समागम से लौटकर अपने घर आए। घर पहुंचने पर जब मकान का ताला नहीं खुला तो उन्होंने किताडीह गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह गांधी को बुलाया और दोनों ने मिलकर दरवाजे को खोलने कि कोशिश की। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हो गयी है। चोरों ने अलमीरा, बॉक्स पलंग समेत अन्य को तोड़कर सामान तितर बितर कर दिया।इस दौरान चार लाख के जेवर और 35 हजार नकद उनके हाथ लग गए, जिसे लेकर फरार हो गए। यह पूरी चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोरी करने वाले बदमाश उसमें साफ दिख रहे हैं, जो फुटेज भुक्तभोगी परिवार ने परसुडीह थाना पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं। अब पुलिस उनकी टोह लेने में लग गई है। चोर दीवार फांदकर घर में घुसे थे। अंदर से उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना रात 9 से 10:30 बजे के बीच की है। प्रधान और चेयरमैन समागम छोड़कर किसी काम से घर आये तो देखा कि दरवाजा खूल नहीं रहा है। उसके बाद अन्य युवकों को जुटाया गया जो दीवार कूदकर अंदर गए और दरवाजा खोला, जिसके बाद चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर परसुडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफतीश की है। कर्मवीर सिंह/22दिसंबर24