इन्दौर (ईएमएस) झडी लगाकर विदेशी दंपति के साथ सरेराह लूटपाट कर भागने वाले बाइक सवार बदमाशों को पुलिस टीम ने पीछा करते पकड़ लिया। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक भगाने के चक्कर में बदमाश गिर गये जिसके चलते उनके हाथ पैर में चोंट लगी। मामला विजयनगर थाना पुलिस का है। विजयनगर थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ए बी रोड स्थित ऑर्बिट मॉल से मोबाइल रिपेयरिंग करवाकर लौटते समय दो विदेशी दंपति के साथ दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी सुरभि पति एनटोन सुमन की शिकायत पर सूरज पिता राकेश पटेल निवासी मुमताज बाग और दीपक पिता प्रीतम सोमालिया निवासी आशा नगर दोनों खजराना के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। फरियादी कल रात ऑर्बिट मॉल से मोबाइल रिपेयरिंग करवाकर घर लौट रहे थे, तभी रेडिसन चौराहे पर बाइक सवार आरोपी आए और एनटोन के हाथ से उसका बैग झपटकर ले भागे। तभी मौके से गुजर रही पुलिस टीम ने तुरंत उनका पीछा किया जिस पर वे तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा भागे जिसके चलते वे गिरकर घायल हो गए। पुलिस दोनों को पकड़ा और पर्स, मोबाइल व अन्य समान जब्त कर लिया फिलहाल पुलिस उनसे अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 22 दिसम्बर 2024