इन्दौर (ईएमएस) चार दिन से इन्दौर पीएससी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही पीएससी अभ्यर्थियों ने आज अल सुबह कलेक्टर आशीष सिंह से चर्चा के बाद अपना आंदोलन खत्म कर एक प्रतिनिधिमंडल को भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के लिए रवाना किया था। मुख्यमंत्री ने एमपीपीएससी अभ्यर्थियों के उस प्रतिनिधि मंडल से आज अपने निवास स्थित समत्व भवन में भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर सकारात्मक और सहयोगी दृष्टिकोण से विचार कर रही है। प्रतिनिधि मंडल द्वारा रखी गई मांगों के निराकरण के लिए उचित निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है, आगामी समय में अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होंगे। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने सूचित किया कि तीन मांगों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सहमत हो गए हैं जिनमें 1 . 87% के सारे रिजल्ट दिखाए जाएंगे 2 . मेन्स परीक्षा की कॉपी दिखाएंगे 3 . प्री के पेपर में नहीं होंगी गलतियां शामिल हैं। आनन्द पुरोहित/ 22 दिसम्बर 2024