अलीगढ़ (ईएमएस)। श्रमदान दिवस के अवसर पर अलीगढ के क़ारपेंटरों द्वारा रतन प्रेम डी ए वी कन्या इंटर कॉलेज नोरंगाबाद अलीगढ मैं श्रमदान किया. जिसमे स्कूल की सभी टूटी हुई कुर्सियां मेज एवं ब्रेचों की मरमत का काम किया गया. अलीगढ के क़ारपेंटरों के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर लगभग 150 कुर्सी मेज एवं ब्रेचो आदि की मरम्मत की. इस मौके पर रतन प्रेम डीएवी कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रियंका चौरसिया ने कहा कि अलीगढ के क़ारपेंटरों द्वारा हर वर्ष श्रमदान किया जाता है उन्होंने कहा कि श्रमदान एक उच्च कोटि का दान है प्रत्येक नागरिक को यह दान करना चाहिए. अलीगढ के क़ारपेंटरों द्वारा श्रमदान कर समाज में जागरूकता लाने का काम करती है ताकि हम सभी मिलकर श्रमदान के जरिए एक दूसरे की मदद कर सकें. इस मौक़े पर अलीगढ के क़ारपेंटरों एवं फेविकोल चैंपियन क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। ईएमएस / 22/12/2024