राज्य
22-Dec-2024
...


अलीगढ़ (ईएमएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेसजनों का विरोध प्रदर्शन निरंतर जारी है । इसी क्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मैरिस रोड से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा सरकार के खि़लाफ़ एक विशाल जुलुस निकाला। मैरिस रोड से प्रारंभ इस जुलुस में कांग्रेस प्रदर्शनकारी हाथों बाबा साहब की तस्वीर लेकर गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध भारी नारेबाजी करते हुए सेंटर पॉइंट चौराहा, समद रोड होते हुए समापन स्थल घंटाघर स्थित डा भीमराव अम्बेडकर पार्क पहुंचे । समापन स्थल पर विवेक बंसल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के लोगों के दिल में न तो देश के संविधान के प्रति सम्मान है और न ही बाबा साहब के प्रति सम्मान है तभी गृहमंत्री भावावेश में अपनी भावनाओं को व्यक्त कर गये । हम लोग देश के संविधान व उसके रचियेता बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर का पूर्ण सम्मान करते हैं और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ताक़त के साथ खड़े हैं, हम लोग बाबा साहब का अपमान नहीं होने देंगे और उनके द्वारा बनाये गए संविधान का पूरा सम्मान करेंगे।इस जुलुस में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश महासचिव रूही ज़ुबैरी, कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष नवेद खान, शालिनी चौहान, शबनम बेगम, रौशनी सिंह, पूर्व अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, पूर्व अध्यक्ष तल्हा अबरार, शाहरुख़ खान, गोपाल मिश्रा, अमजद हुसैन, रईस खान बीडीसी, डा० राकेश सारस्वत, गौरव गुप्ता, अनिरुद्ध पुंढीर, ओमप्रकाश जी, कैलाश बघेल, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, आनंद बघेल, महेश गर्ग, बिरजू जाटव, ब्रजेश माथुर, बिहारीलाल सैनी, क़ुतुब उद्दीन, अमजद अली सिद्दीकी, शहजाद थे । ईएमएस / 22/12/2024