22-Dec-2024


जयपुर (ईएमएस)। राजधानी जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है आरोपी महिला उत्तराखंड की निवासी है महिला ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए अमीर लोगों को निशाना बनाती थी और शादी के कुछ दिन बाद ही ब्लैकमेल करके रुपए हड़प कर फरार हो जाती थी महिला तीन शादियां कर चुकी है जयपुर के झोटवाड़ा में एक नामी ज्वेलर्स से शादी करके 6.50 लाख नकदी और 30 लाख के सोने चांदी के डायमंड के आभूषण और अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गई थी. इससे पहले आगरा के व्यापारी और गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शिकार बनाया था। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक आरोपी महिला ने जयपुर के झोटवाड़ा में एक नामी ज्वेलर्स से शादी की थी ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए मुलाकात हुई थी आरोपी महिला ने व्यापारी को मिलने के लिए देहरादून बुलाया था. फरवरी 2023 में मानसरोवर जयपुर में दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के 4 महीने बाद 6.5 लाख रुपए नकदी और 30 लाख रुपए के सोने चांदी डायमंड के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गई थी। झोटवाड़ा निवासी ज्वेलर्स ने 29 जुलाई 2023 को मुरलीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. व्यापारी की पत्नी की मौत हो जाने के बाद बच्चों की देखभाल के लिए उसने उत्तराखंड निवासी महिला से शादी की थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंगल के निर्देशन में मुरलीपुरा थाना अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीमों ने मामले में सफलता हासिल करते हुए आरोपी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आगरा में एक व्यापारी और गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को महिला ने इससे पहले निशाना बनाया था उत्तराखंड निवासी आरोपी महिला ने पहली शादी 2013 में की थी आगरा के व्यापारी के खिलाफ प्रताड़ना का केस लगाकर राजीनामा के नाम पर 75 लाख रुपए वसूल लिए थे. इसके बाद साल 2017 में गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की थी. इसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था. राजीनामा के नाम पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लाख रुपए वसूल लिए थे. आरोपी महिला तलाकशुदा या अमीर लोगों को ही निशाना बनाती थी। आरोपी महिला से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह अमीर लोगों से संपर्क करके उनकी पूरी जानकारी लेती थी और फिर शादी करती थी तीन-चार महीने में परिवार का विश्वास जीतकर घर से सामान समेटकर गायब हो जाती थी आरोपी महिला ने अपने पहले पति और उसके परिवार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था और ब्लैकमेल करके रुपए हड़प लिए थे. इसी तरह दूसरी शादी करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फंसाया था. दो मामलों में व्यापारी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फंसा कर जेल भिजवा चुकी है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। अशोक शर्मा/ 4 बजे/22 दिसम्बर 2024