राज्य
22-Dec-2024


कोरबा (ईएमएस) सुशासन सप्ताह अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ के तहत 21 दिसंबर को जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धवईपुर में विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जनपद पंचायत कटघोरा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने सफलतम 1 वर्ष पूर्ण कर लिया है, सरकार गरीब व किसानों की चिंता करते हुए उनके समस्याओं का निदान करने का भरसक प्रयास कर रही है। इसी तारतम्य में ग्राम धवईपुर में विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमे सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर आम जन के समस्याओं का शिविर स्थल पर प्राप्त आवेदन के आधार पर समाधान करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर ने छत्तीसगढ़ सरकार विष्णु के पाती का वाचन भी किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। अतिथियों ने विद्यालयीन छात्रों को जाति प्रमाण पत्र, पात्र हितग्राहियों को मसूर बीज का वितरण किया। शिविर में जनपद कटघोरा को 24, राजस्व विभाग को 6, विद्युत विभाग को 3, पीएचई 3, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग को 1-1 आवेदन इस तरह कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत का गायन, महिलाओं के लिए रस्साकसी व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कटघोरा रोहित सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती चन्द्रा, जनपद सीईओ कटघोरा यशपाल सिंह, जनपद सदस्य द्वय राम प्रसाद कोराम, बैसाखू यादव, महामंत्री भाजपा संजय शर्मा, बीईओ अभिमन्यु टेकाम, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनोज अग्रवाल, बी आर सी राजीव गांधी शिक्षा मिशन प्रहलाद साहू, विकास विस्तार अधिकारी खगेश निर्मलकर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी द्वय आर के शिवालय, श्रीमती कामना जाटवर, सरपंच श्रीमती शारदा देवी कोराम, बी पी एम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन डॉ अमर तारम, करारोपण अधिकारी दउवा राम कंवर, हरीश चंद्र कश्यप, पंचायत सचिव धवईपुर चंदन सिंह, करण दास दीवान, पवन गुप्ता, श्रीमती लता पटेल, श्रीमती अनिता कंवर, जवाहर यादव सहित अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। 22 दिसंबर / मित्तल