गाजियाबाद(ईएमएस)। भगवान जहां भी अवतार लेते हैं वहां पहले से संकेत मिलने लगते हैं। वहां भगवान के अनुरुप माहौल बनने लगता है। संभल में भी कुछ इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं जिन्हे देखकर लगने लगा है कि भगवान कल्की का अवतार होने वाला है। यह दावा करते हुए कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया है। उन्होंने कहा कि भगवान कल्कि का अवतार जहां पर होगा, वहां पर 68 तीर्थ 19 कुएं और मध्य में शिवलिंग होगा, यह सब पुराणों में लिखा है। ऐसे में वहां पर जो हो रहा है, वो भगवान कल्कि के अवतार के लक्षण हैं। मंदिर और कुएं मिल रहे हैं, तीर्थ प्रकट हो चुके हैं, ऐसे में लगता है भगवान कल्कि का अवतार जल्द होने वाला है। कल्कि धाम पर निर्माण हो रहा है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चरण संभल की भूमि पर पड़ा है, तब से सारी दुनिया संभल का नाम जप रही है। हिंदुओं पर बढ़ रहे हैं अत्याचार पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिंदा जलाया जा रहा है उनके सरआम कत्ल किया जा रहा है और मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वहां रोज मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, इस वजह से भगवान कल्कि का अवतार जल्द होने वाला है। हिंदु धर्म शास्त्रों के मुताबिक हिंदुओं पर जब जब जुल्म और अत्याचार हुए हैं तब तब भगवान जन्म लिया है और उन्होंने राक्षसों का विनाश किया है। अच्छे जिम ट्रेनर हो सकते हैं राहुल गांधी संसद भवन में डॉ.भीमराव अंबेडकर के अपमान पर प्रदर्शन के दौरान हुए धक्का मुक्की को लेकर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी की बातों और हरकतों से उनकी छवि एक अनार्किस्ट की बन चुकी है। 20 वर्षों में वह एक परिपक्व और गंभीर राजनेता नहीं बन पाए हैं। उनकी इमेज एक पहलवान, लड़ाकू और एक अनार्किस्ट के रूप में उभर रही है। मेरी उनको सलाह है कि वह 20 सालों में एक अच्छे नेता नहीं बन पाए, लेकिन उनको एक जिम खोलना चाहिए। उसमें वह अच्छे जिम ट्रेनर जरूर बन जाएंगे। उनकी बॉडी लैंग्वेज से लगता है कि राहुल गांधी एक जिम ट्रेनर हैं। वह पहलवान की भूमिका में नजर आते हैं और संसद को कबड्डी का मैदान बनाना चाहते हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/22दिसंबर24