::बगैर किसी तामझाम और भव्य समारोह आयोजित करने के बजाय पूजा कर खोला:: इन्दौर (ईएमएस) खजराना गणेश मंदिर के पहले खजराना चौराहे पर इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए फ्लाईओवर ब्रिज की दूसरी भुजा को भी आवागमन के लिए जनसाधारण हेतु खोल दिया गया है और इस पर ट्रैफिक भी शुरू हो गया। ज्ञात हो कि यहां से रोजाना करीब डेढ़ लाख वाहनों की आवाजाही होती है। इससे अब ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और वाहन चालक बिना रुके सीधा सफर कर सकेंगे। शनिवार शाम बगैर किसी तामझाम और भव्य समारोह आयोजित करने के बजाय खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने भुजा का पूजन कर इसके आम अवाम के लिए खोलें जाने की औपचारिकता पूरी कर ली। पूजा के पश्चात पं अशोक भट्ट ने इसका नाम गणेश सेतु रखने की मांग प्राधिकरण से की। बता दें कि विगत दिनों इन्दौर के फूटी कोठी चौराहे पर फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण समारोह प्राधिकरण के द्वारा आयोजित किया था जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा एक साथ चार फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया था। इसमें से फूटी कोठी और भंवर कुआ चौराहे के फ्लाईओवर ब्रिज तो पूरे बन चुके थे। वहीं खजराना फ्लाईओवर की एक भुजा ही बनकर तैयार हुई थी तब उस एक भुजा पर यातायात शुरू कर दिया गया था। अब जब खजराना फ्लाईओवर ब्रिज की यह दूसरी भुजा भी बनकर तैयार हो गई तो इसके लिए अलग से लोकार्पण समारोह आयोजित करने के बजाय आज बिना किसी कार्यक्रम के सिर्फ औपचारिक पूजा करवा प्राधिकरण के द्वारा इस दूसरी भुजा पर भी यातायात शुरू करवा दिया गया। आनन्द पुरोहित/ 22 दिसम्बर 2024