22-Dec-2024
...


कुवैत सिटी,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत शहर के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ‘हाला मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने भारत और कुवैत के प्राचीन और सभ्यता कालीन संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों देशों का रिश्ता सभ्यताओं, सागर और व्यापार-कारोबार का है। अरब सागर के दोनों किनारों पर हम बसे हुए हैं। हमें सिर्फ कूटनीति ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं अतीत भी हमें जोड़ता है। पीएम ने कहा कि मैं करीब ढाई घंटे पहले ही कुवैत पहुंचा हूं। लेकिन आपको देखकर ऐसा लगता है कि यहां मिनी इंडिया उमड़ आया है। यहां भारत के हर इलाकों के अलग-अलग बोली भाषा बोलने वाले लोग दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सबके दिल में ‘भारत माता की जय’ की ही एक गूंज है। पीएम ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकारों पर परोक्ष रूप से तंज कसते हुए कहा कि आज निजी रूप से मेरे लिए यह पल बेहद खास है। क्योंकि 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में चार दशक लग गए। कुवैत में भारतीयों ने अपनी प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का मसाला मिलाया है। इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं बल्कि आपकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए आया हूं। भारत दुनिया के उन पहले देशों में शामिल है जिसने कुवैत की आजादी के बाद उसे मान्यता प्रदान की थी। इसलिए जिस देश, समाज से इतनी सारी बातें जुड़ी हुई हैं। वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक विश्व बंधु के रूप में दुनिया के भले की सोच के साथ आगे चल रहा है। हमारा देश दुनिया की कौशल संबंधी मांग को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है। हर साल बड़ी तादाद में भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है। साथ ही कुवैती कैनवास में भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपमें से कई लोग पीढ़ियों से कुवैत में रह रहे हैं। कई लोगों का जन्म यहां पर हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं जब भी कुवैत के नेताओं से बातचीत करता हूं तो वह यहां काम करने वाले भारतीयों के योगदान की सराहना करते हैं। कुवैत के नागरिक भी इसी तरह से आपकी कड़ी मेहनत, कौशल और ईमानदारी की वजह से आपकी प्रशंसा करते हैं। भारत धन भेजने के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर है। इसका श्रेय आप सभी लोगों को जाता है। देशवासी भी आपके योगदान को महत्व देते हुए उसका सम्मान करते हैं। पीएम ने फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार को याद करते हुए कहा कि एक समय था जब दिलीप कुमार ने पहले भारतीय रेस्तरां का उद्घाटन किया था। आप लोग अरेबियन गल्फ कप शुरू होने और कुवैत का उत्साह बढ़ाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। मैं भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे दोनो देश प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और कुवैत लगातार एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। कोरोना काल में जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी तो कुवैत ने हिंदुस्तान को लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई की। क्राउन प्रिंस ने खुद आगे आकर सबको तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर कोरोना संकट से लड़ने का साहस दिया। दुनिया के विकास का हब बनेगा भारत उन्होंने कहा कि भविष्य का भारत दुनिया के विकास का हब और विकास इंजन होगा। देश एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है। दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ ही भारत में नंबर वन फिनटेक इकोसिस्टम भी है। हमारे देश में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। इसके अलावा भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में स्मार्ट डिजिटल सिस्टम अब विलासिता नहीं बल्कि आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गया है। वीरेंद्र/ईएमएस/22दिसंबर24